सीएम ने बिजली उपभोक्ताओं से किया संवाद, दिया ये आश्वासन - CM Shivraj Video Conferencing
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली के बढ़े हुए बिलों को कम करने का आश्वासन दिया है. उपभोक्ताओं ने सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भविष्य में भी उपभोक्ताओं को अगर बिलों से संबंधित किसी तरह की दिक्कत होगी, तो उसे भी दूर किया जाएगा.
बिजली बिलों में राहत
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली के बढ़े हुए बिलों को कम करने का आश्वासन दिया है. उपभोक्ताओं ने सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भविष्य में भी अगर उपभोक्ताओं को बिजली बिलों से संबंधित किसी तरह की दिक्कत होती है, तो उसे भी दूर किया जाएगा.
इंदौर के संगम नगर जोन ने नरसिंह वाटिका में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया. जिसमें उपभोक्ताओं ने सीएम से सीधे अपने सवाल किए. आने वाले समय में भी यदि बिजली बिलों में किसी तरह की कोई समस्या आएगी, तो उसके सुधार के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वसन दिया है. संगम नगर की बात करें, तो 3 हजार से अधिक लोगों को राहत मिली है. वही इंदौर के तकरीबन 50 हजार से अधिक लोगों को राहत दी गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बात की. इस दौरान सभी को राहत देने की बात कही है.
Last Updated : Jun 22, 2020, 7:48 PM IST