इंदौर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. इसमें कई सेक्टरों को राहत दी गई है, जिनमें श्रम कानून, गरीबों को पक्के मकान, एलईडी बल्ब और दो विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय सहित स्टार्टअप के लिए तमाम रियायतें हैं. इन तमाम सौगातों को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन राहत जताई है.
चार्टर्ड अकाउंट एसोसिएशन ने बजट को बताया उम्मीदों से भरा - Relief for many sectors
इंदौर स्थित चार्टर्ड इंडिया एसोसिएशन के मुख्यालय में बजट की समीक्षा करते हुए विभिन्न चार्टर्ड अकाउंट ने बजट में घोषित रियायतों का स्वागत किया है.
बजट के दौरान इंदौर स्थित चार्टर्ड इंडिया एसोसिएशन के मुख्यालय में बजट की समीक्षा करते हुए विभिन्न चार्टर्ड अकाउंट ने बजट में घोषित रियायत का स्वागत किया है. इस दौरान आईसीआई के सचिव समकित भंडारी ने बताया कि बजट में उद्योगपतियों के लिए श्रम कानूनों का सरलीकरण बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अगले 2 साल में एक करोड़ 95 लाख मकान गरीबों को देने की जो सौगात दी है, साथ ही ऊर्जा संरक्षण के हित में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देना एक महत्वपूर्ण कदम है.
आईसीआई के सचिव समकित भंडारी ने बताया कि युवाओं के लिए शिक्षा की गुणवत्ता आधारित सुधार की दिशा में दो वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी की घोषणा मोदी सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय है. साथ ही स्टार्टअप के लिए सरकार अब टीवी चैनल ला रही है, जिससे युवाओं को जोड़ने की भी पहल की जा सकेगी.