इंदौर। इंदौर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों एक युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले युवक के रिश्तेदारों के साथ पीड़ित युवती के परिवार वालों ने जमकर पिटाई कर दी. गुस्साए परिजनों ने छेड़छाड़ करने के आरोपी के रिश्तेदार की पत्नी के साथ भी मारपीट की. जब पिटने वाला पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने गया तो पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों तक पूरा मामला पहुंचा है. गांधीनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
चार दिन पहले हुई थी छेड़छाड़ :यह घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है. गांधीनगर पुलिस ने बताया कि 4 दिन पहले एक युवक ने थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था तो वहीं पिछले दिनों पीड़ित के परिजनों ने नैनोद मल्टी में रहने वाले आरोपी के रिश्तेदार मुकेश के घर हमला कर दिया उसे बुरी तरह पीटा और चाकू भी मारे.