मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय गुंडे ने देर रात मचाया उत्पात, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - goons in Jinci

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी में देर रात क्षेत्रीय गुंडे ने खूब उत्पात मचाया और शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Indore
उत्पात

By

Published : Jun 16, 2020, 5:08 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन खुलने के बाद इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट चोरी व अन्य तरह की वारदातें सामने आ रही हैं, ऐसी ही वारदात इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी में आई है, जिंसी निवासी कुख्यात गुंडे ने देर रात क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया, जबकि डायल 100 व पुलिस से शिकायत करने के बाद भी गुंडे पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब इस मामले की शिकायत रहवासी आला अधिकारियों से करेंगे.

घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी की बताई जा रही है, रहवासियों का कहना है कि देर रात कॉलोनी में रहने वाले गुंडे ने खूब उत्पात मचाया. गुंडा देर रात घर की छत पर जाकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन टीन हटाने की आवाज सुन रहवासियों की नींद खुल गई, जिसके कारण वो चोरी नहीं कर सका और वहां से फरार हो गया. गुंडे के आतंक के कारण क्षेत्रीय रहवासी देर रात तक गस्त करते रहे.

रहवासियों का ये भी कहना है कि उन्होंने गुंडे की शिकायत पहले भी मल्हारगंज थाने पर की थी और कल जब देर रात गुंडा क्षेत्र में उत्पात मचा रहा था, इसकी सूचना भी डायल 100 के साथ ही मल्हारगंज पुलिस को दी थी, उसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. क्षेत्रीय गुंडे का आतंक इस कदर है कि वो किसी के भी घर में घुसकर कोई भी सामान चुराकर फरार हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details