मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने की ट्रेनों से तौबा ! कई ट्रेनें रद्द कर सकता है रेलवे - Corona virus

शहर के रेलवे स्टेशन से अभी करीब 30 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन विशेष ट्रेनों में आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है.

railway station
रेलव स्टेशन

By

Published : Apr 26, 2021, 11:51 AM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के कारण कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इंदौर से अंतर्राज्यीय बसों को भी बंद किया गया है. अभी अंतर्राज्यीय यात्रा करने के लिए केवल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में कुछ ट्रेनों को छोड़कर अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम नजर आ रही है. ऐसे में ट्रेनों को आगामी समय में रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत
पश्चिम रेलवे की 12 ट्रेनों को किया गया है रद्द

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार वर्तमान में इंदौर से चलने वाली कुछ ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या ठीक है. अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है. बीते दिनों पश्चिम रेलवे द्वारा कम यात्री संख्या वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें रतलाम मंडल की दो ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों में एक ट्रेन महू से भोपाल जाने वाली ट्रेन भी है, जिसमें यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रद्द किया गया है. वर्तमान में इंदौर से चलने वाली सभी ट्रेनों पर निगरानी रखी जा रही है, जिनमें अधिकांश ट्रेनों में संख्याएं कम नजर चला रही है. कम यात्री संख्या वाली ट्रेनों को आगामी समय में रेलवे द्वारा रद्द किया जा सकता है.

हमेशा फुल चलने वाली ट्रेनों में नजर आ रहे हैं कम यात्री

इंदौर से वर्तमान में चलने वाली कुछ ट्रेनें ऐसी है, जो हमेशा ही यात्रियों से भरी रहती थी. वर्तमान समय में इन ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बेहद कम है. बीते दिनों इंदौर से गांधीनगर जाने वाली ट्रेन में केवल 60 से 65 यात्री ही रवाना हुए, जबकि यह ट्रेन हमेशा से ही यात्रियों से भरी हुई रहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details