इंदौर। कोरोना महामारी के कारण कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इंदौर से अंतर्राज्यीय बसों को भी बंद किया गया है. अभी अंतर्राज्यीय यात्रा करने के लिए केवल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में कुछ ट्रेनों को छोड़कर अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम नजर आ रही है. ऐसे में ट्रेनों को आगामी समय में रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार वर्तमान में इंदौर से चलने वाली कुछ ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या ठीक है. अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है. बीते दिनों पश्चिम रेलवे द्वारा कम यात्री संख्या वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें रतलाम मंडल की दो ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों में एक ट्रेन महू से भोपाल जाने वाली ट्रेन भी है, जिसमें यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रद्द किया गया है. वर्तमान में इंदौर से चलने वाली सभी ट्रेनों पर निगरानी रखी जा रही है, जिनमें अधिकांश ट्रेनों में संख्याएं कम नजर चला रही है. कम यात्री संख्या वाली ट्रेनों को आगामी समय में रेलवे द्वारा रद्द किया जा सकता है.