इंदौर।कोरोना महामारी का असर आम जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा-रोजगार के क्षेत्र पर भी काफी पड़ा है. लिहाजा हाल के दिनों में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीपीएससी 2021 कि विभिन्न परीक्षाओं को महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद अब आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया भी अटकी हुई है.
- 700 से अधिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 700 से अधिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की प्रक्रिया की घोषणा की गई थी. फरवरी माह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए यह भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की गई थी. इन पदों के लिए इंटरव्यू के आधार पर सीधे चयन होना था, लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया फिलहाल अधर में अटकी हुई है. शहर और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू आयोजित नहीं किए गए हैं.