मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के एक कार्यक्रम में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, बोले- इस महीने से खुदरा महंगाई नरम पड़ने की उम्मीद - इंदौर पहुंचे आरबीआई गवर्नर

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस महीने से खुदरा महंगाई नरम पड़ने की उम्मीद है.

RBI Governor
शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 11:08 PM IST

इंदौर। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. इंदौर दौरे पर आरबीआई गवर्नर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने छात्रों से संवाद कर उनके सवालों का जवाब दिया. वहीं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जतायी है कि इस महीने से खुदरा महंगाई में कमी की शुरुआत हो सकती है. उन्होंने टमाटर जैसी सब्जियों की कीमतों में कमी के साथ ही गैर-बासमती चावल के निर्यात पर बंदिशों और घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती को लेकर केंद्र सरकार के कदमों का हवाला देते हुए यह बात कही.

सितंबर से खुदरा महंगाई घटने की संभावना:शक्तिकांत दास स्थानीय विद्यार्थियों से संवाद के लिए इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले, उन्होंने रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में भी हिस्सा लिया. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि "हम उम्मीद करते हैं कि सितंबर से खुदरा महंगाई घटने की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, अगस्त की महंगाई दर बहुत ज्यादा रहेगी, लेकिन सितंबर से महंगाई कम होनी शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा कि टमाटर के दाम पहले ही गिर चुके हैं और इस महीने से अन्य सब्जियों के खुदरा मूल्य भी घटने की उम्मीद है."

यहां पढ़ें...

गैर बासमती चावल के निर्यात और गैस सिलेंडर के दाम में कटौती:आरबीआई गवर्नर ने कहा कि "सरकार ने लोगों को टमाटर और आम जरूरत की अन्य चीजों की किफायती दाम पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, गैर बासमती चावल के निर्यात पर बंदिशें लगाई गई हैं. घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हाल ही में कटौती की गई है." आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सब्जियों समेत मुख्य रूप से खाने का सामान महंगा होने से इस साल जुलाई में खुदरा महंगाई दर उछलकर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गया. जो पिछले 15 महीने के दौरान इसका सबसे ऊंचा स्तर था. जून में यह 4.81 प्रतिशत थी. आरबीआई को खुदरा महंगाई दर दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है.

जुलाई में महंगाई की दर ऊंचे स्तर पर थी:रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा,"जुलाई में (खुदरा) महंगाई की दर बहुत ऊंचे स्तर पर रही थी. इससे सबको आश्चर्य हुआ, लेकिन मुख्य तौर पर टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम ज्यादा होने के कारण हम उम्मीद कर रहे थे कि जुलाई में यह ज्यादा ही रहेगी." उन्होंने यह भी कहा कि तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि नियमन के पुख्ता उपायों के कारण भारतीय बैंकों की स्थिति सुदृढ़ और स्थिर है, लेकिन घरेलू वित्तीय जगत को हमेशा मुस्तैद रहने की जरूरत है."

अगस्त में 10 अरब के पार पहुंची यूपीआई के जरिए लेन-देन: गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा,"आपने हाल ही में अमेरिका के कुछ बैंकों और स्विट्जरलैंड में क्रेडिट सुइस जैसे बड़े बैंक को नाकाम होते देखा होगा, लेकिन इस वैश्विक उथल-पुथल का भारत पर कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिए जाने के कारण देश में अगस्त के दौरान यूपीआई के जरिये लेन-देन की संख्या 10 अरब के पार पहुंच गई. रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि देश में फीचर फोन के जरिये भी भुगतान को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है, ताकि दूर-दराज के इलाकों में वे लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकें. जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है और जहां मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत है."

Last Updated : Sep 1, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details