इंदौर ।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट जारी किया. जिसमें बड़ी राशि रेलवे के लिए भी दी गई है. आम बजट में मिली राशि फायदा रतलाम मंडल को भी मिलने वाला है. रेल बजट में रतलाम मंडल को 2281 करोड रुपए की राशि मिली है. इंदौर-दाहोद रेल लाइन और रतलाम खंडवा गेज कन्वर्जन के लिए बड़ी राशि मिली है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार इसका फायदा आने वाले समय में रतलाम मंडल में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट को होगा.
इंदौर -देवास -उज्जैन रेल लाइन पर काम होगा :पीआरओ ने बताया कि रतलाम-खंडवा -अकोला गेज कन्वर्जन के लिए भी करीब 700 करोड रुपए की राशि जारी की गई है. वहीं इंदौर से दाहोद के लिए चल रहे रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए करीब 400 करोड़ से अधिक की राशि मिली है. इंदौर -देवास -उज्जैन रेल लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए 185 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. वहीं अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी राशि का आवंटन किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक राशि मिली है, जो रेलवे प्रोजेक्ट को गति प्रदान करेगी. इस बार रेल बजट में 2000 करोड़ से अधिक की राशि मिलना आने वाले समय में काफी लाभदायक होगा.