मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई - चंदन नगर पुलिस

इंदौर शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की. वहीं आने वाले दिनों में इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Rasuka action
आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई

By

Published : Jan 9, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:11 AM IST

इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे लिस्टेड बदमाशों पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में चंदन नगर पुलिस ने एक साथ 9 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है. वहीं आने वाले दिनों में कुछ गुंडों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है.

बता दें कि, पुलिस अब गुंडों और बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए उन्हें चिन्हित कर रही है. साथ ही उन पर विभिन्न तरह से कानूनी कार्रवाई को भी अंजाम दे रही है. चंदन नगर पुलिस ने भी लिस्टेड बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई की है.

जिन बदमाशों पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है, वह क्षेत्र के कुख्यात बदमाश है. इन पर विभिन्न तरह के आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रत्येक आरोपी पर 15 अपराध दर्ज है, जिसके आधार पर उनके विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की गई.

महेश चंद्र जैन, एसपी
127 गुंडों पर पुलिस ने की रासुका की कार्रवाईशहर में जिस तरह से अपराधियों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. उसे देखते हुए पुलिस ने अब तक 127 गुंडों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है.
Last Updated : Jan 9, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details