मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद दिवस पर RSS ने किया गुणवत्ता संचलन - आंदोलन

23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बद्रीनाथ, द्वारिका, जगन्नाथ और रामेश्वरम में इस गुणवत्ता संचलन को निकाला.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

By

Published : Mar 23, 2019, 2:06 PM IST

इंदौर। 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चार जिलों में गुणवत्ता संचलन निकाला. इंदौर शहर को संघ ने काम की दृष्टि से चार भागों में बांट रखा है, इन्हीं चारों भागों में संघ के चयनित स्वयंसेवकों ने इस संचलन में भाग लिया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ


शहीद दिवस के मौके पर इंदौर में राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया. यह पथ संचलन गुणवत्ता संचलन था, जिसमें सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए. पिछले 1 माह से इस पथ संचलन की तैयारियां इंदौर शहर की अलग-अलग शाखाओं पर की जा रही थीं, जिसके बाद पूरी तरह से तैयार स्वयंसेवकों को संचलन में हिस्सा लेने के लिए प्रवेशिका दी गई.


इंदौर में संघ ने बद्रीनाथ, द्वारिका, जगन्नाथ और रामेश्वरम में इस गुणवत्ता संचलन को निकाला. इस संचलन में संघ की दंड वाहिनी और दोष वाहिनी के साथ-साथ घोष वाहिनी भी शामिल हुई. कदम से कदम मिला कर स्वयंसेवकों को चलता देख रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने संघ के अनुशासन की तारीफ भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details