मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने का विरोध,करणी सेना ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

इंदौर के सांवेर में होने वाले उपचुनाव से पहले करणी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. राजपूत करणी सेना द्वारा सांवेर में मंडी प्रांगण में बड़ा आयोजन किया गया, ये आयोजन आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर किया गया है.

करणी सेन का विरोध प्रदर्शन
करणी सेन का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 12, 2020, 8:41 PM IST

इंदौर । सांवेर में होने वाले उपचुनाव से पहले करणी सेना ने भी मैदान संभाल लिया है. करणी सेना ने सांवेर उपचुनाव से पहले एक बड़ी रैली आयोजित करते हुए, आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करने की मांग की है. करणी सेना सभी 28 सीटें जहां पर उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर इस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है.

करणी सेना का विरोध प्रदर्शन

राजपूत करणी सेना द्वारा सांवेर में मंडी प्रांगण में बड़ा आयोजन किया गया. आरक्षण के मुद्दे पर 9वीं अनुसूची में आरक्षण को शामिल करने के विरोध में करणी सेना ने सांवेर के बायपास स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर एकत्रित होकर, नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा निकालकर मंडी प्रांगण पहुंचे. जहां एक आम सभा आयोजित की गई, इस दौरान हजारों युवा, आयोजन में शामिल हुए, जहां करणी सेना के लिए लगातार नारेबाजी की गई.

यह भी पढ़ें-पूर्व की कमलनाथ सरकार ने सुनियोजित तरीके से की थी मनोहर ऊंटवाल की हत्या: महेंद्र सिंह सोलंकी

इस दौरान करणी सेना के संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला ने कहा कि 'एक देश, एक कानून की मांग को लेकर करणी सेना खड़ी हुई है. एमपी में किसकी सरकार बनेगी, यह करणी सेना तय करेगी, हम लोग सरकार बनाने का दम रखते हैं, तो सरकार गिराने का भी, संगठन मंत्री बोले कि एक देश एक कानून की मांग पर करणी सेना सदैव अड़ी रहेगी.'

बता दें, करणी सेना के द्वारा पूरे प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले 28 विधानसभा में इस प्रकार के प्रदर्शन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details