इंदौर । सांवेर में होने वाले उपचुनाव से पहले करणी सेना ने भी मैदान संभाल लिया है. करणी सेना ने सांवेर उपचुनाव से पहले एक बड़ी रैली आयोजित करते हुए, आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं करने की मांग की है. करणी सेना सभी 28 सीटें जहां पर उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर इस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है.
राजपूत करणी सेना द्वारा सांवेर में मंडी प्रांगण में बड़ा आयोजन किया गया. आरक्षण के मुद्दे पर 9वीं अनुसूची में आरक्षण को शामिल करने के विरोध में करणी सेना ने सांवेर के बायपास स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर एकत्रित होकर, नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा निकालकर मंडी प्रांगण पहुंचे. जहां एक आम सभा आयोजित की गई, इस दौरान हजारों युवा, आयोजन में शामिल हुए, जहां करणी सेना के लिए लगातार नारेबाजी की गई.