मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - इंदौर

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार रेप के मामले सामने आ रहे हैं, बढ़ते दुष्कर्म के मामलों को देखते हुए पुलिस भी समय-समय पर जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन उसके बाद भी मामलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है.

Rape with girl
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

By

Published : Jan 28, 2021, 11:28 AM IST

इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

दरअसल पीड़िता देवास जिले की रहने वाली है, उसके साथ स्कूल में जगत नाम का लड़का भी पढ़ाई करता था. दोनों की जान पहचान बढ़ने लगी, जिसके बाद दोनों पढ़ाई करने के लिए इंदौर शहर में आ गए. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को घर बुलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.

वहीं पीड़िता जब शादी की बात करती, तो आरोपी 5 साल के बाद शादी करने का आश्वासन देता. इन सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शादी का झांसा देकर 2 सालों से दुष्कर्म

बता दें पीड़िता के अनुसार उसके साथ 10 फरवरी 2018 से लेकर अब तक दुष्कर्म होता रहा. और युवक बार-बार शादी का झांसा देता रहा, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, 376 (2) भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details