इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक युवक ने युवती को शादी की नाम पर झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद शादी करने से मना कर दिया. इस पर युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने पूरे मामले में युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर कर लिया है.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा और बाद में दूसरी लड़की से शादी करने लगा. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. युवती ने शिकायत दर्ज करवाई की उसके साथ काम करने वाले आकाश निवासी छिंदवाड़ा ने उसके साथ पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया. आरोपी आकाश दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा था, जिसके बाद युवती ने पुलिस को मामला दर्ज करवाया था.
प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने पकड़ा आरोपी
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर देर रात उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी पहले एक धोखाधड़ी के मामले में भी पकड़ाया जा चुका है. वही उसे काफी बारीकी से पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है.
फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ की जा रही है.