मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Live in relation: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज - Accused Sunil Singh Tomar Indore

इंदौर में युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Bhanwarkuan Police Station Indore
भंवरकुआं थाना पुलिस इंदौर

By

Published : May 16, 2021, 3:59 AM IST

इंदौर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर की भंवरकुआं थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ 4 साल तक दुष्कर्म किया और अब दूसरी जगह शादी कर ली. भंवरकुआं थाना पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सुनील सिंह तोमर है और वह मूलतः देवास का रहने वाला है. पीड़िता भी देवास की रहने वाली है. आरोपी और पीड़िता दोनों 5 साल पहले इंदौर में पढ़ाई कर रहे थे तभी उनका परिचय हुआ था आरोपी सुनील सिंह तोमर ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और लिव इन में अपने साथ अपने कमरे पर ही रख लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 4 साल तक वह पति पत्नी की तरह रहे अब आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली. विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया भी फिलहाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस कर चुकी है मामला दर्ज

इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश भी शुरू कर दी है. लेकिन इसके पहले भी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के घटनाक्रम सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और उसकी तलाश में टीमें भी लगाई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details