मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना हाजी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, पुलिस से दूर आरोपी

इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक मौलाना हाजी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

indore news
चंदन नगर पुलिस

By

Published : Jan 20, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:34 PM IST

इंदौर।प्रदेश में नाबालिग और महिला के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके कारण महिला संबंधी अपराध का ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मौलाना के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने महिला की चाय में नशे की दवाई मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला होश में आई तो उसने इस पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस से की. जिसके बाद चंदननगर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

मौलना हाजी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने चंदन नगर पुलिस को शिकायत की, कि वह क्षेत्र के ही मौलाना हाजी मलिक के साथ क्षेत्र में एक मकान देखने गई थी इस दौरान जब वह कमरे में पहुंची तो मौलाना हाजी मलिक ने उसे चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया, जिसके कारण वह बेहोश हो गई और जब वह होश में आई तो देखा कि उसके साथ मौलाना हाजी ने गलत काम किया है. इसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस को की और पुलिस ने मौलना हाजी मलिक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उस को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी करने की बात कही जा रही है.

पति की दुकान से हुई जान पहचान

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी हमेशा उसके पति की दुकान पर आता था, इस दौरान उसकी जान पहचान हो गई थी और इसी दौरान पीड़िता ने मौलाना हाजी को क्षेत्र में ही एक कमरा दिखाने की बात कही, जिस पर आरोपी ने कहा कि उसमें परिवार के लिए एक मकान देखा है तुम चलकर देख लो, तो वह उस मकान को देखने के लिए आरोपी के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर कमरा देखने उसके साथ चली गई. इसी दौरान आरोपी ने उसे चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर पिला दी, जिसके बाद महिला बेहोश हो गई और उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया है. लेकिन और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details