इंदौर।प्रदेश में नाबालिग और महिला के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके कारण महिला संबंधी अपराध का ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मौलाना के खिलाफ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने महिला की चाय में नशे की दवाई मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला होश में आई तो उसने इस पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस से की. जिसके बाद चंदननगर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने चंदन नगर पुलिस को शिकायत की, कि वह क्षेत्र के ही मौलाना हाजी मलिक के साथ क्षेत्र में एक मकान देखने गई थी इस दौरान जब वह कमरे में पहुंची तो मौलाना हाजी मलिक ने उसे चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया, जिसके कारण वह बेहोश हो गई और जब वह होश में आई तो देखा कि उसके साथ मौलाना हाजी ने गलत काम किया है. इसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस को की और पुलिस ने मौलना हाजी मलिक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उस को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी करने की बात कही जा रही है.