इंदौर।कुख्यात भू-माफिया बॉबी छाबड़ा से लगातार इंदौर पुलिस पूछताछ कर रही है. जहां पिछली बार उसे खजराना व कनाडिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में पूछताछ की, वहीं उससे अब रावजी बाजार पुलिस भी पूछताछ में जुटी हुई है.
भू-माफिया बॉबी छाबड़ा से रावजी पुलिस ने की पूछताछ, नर्सरी से मिले दस्तावेज भी खंगाले - Raoji Bazaar police
इंदौर के कुख्यात भू माफिया बॉबी छाबड़ा पर इंदौर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है और इसी कड़ी में भूमाफिया बॉबी छाबड़ा से विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
बता दें की रावजी बाजार थाने पर भू-माफिया बॉबी छाबड़ा पर अलग-अलग तरह के 2 प्रकरण दर्ज है. उन दोनों ही मामलों में कुख्यात भूमाफिया पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं दोनों प्रकरणों में एक- एक आरोपी भी उसके साथ सहआरोपी हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. सह आरोपियों के बारे में बॉबी छावड़ा से पूछताछ के बाद उसके घर व उसकी नर्सरी पर भी ले जाकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में बॉबी छाबड़ा की नर्सरी से पुलिस को दस्तावेज जब्त हुए हैं जिनकी जांच की जा रही है.
बता दें की आने वाले समय में कई और थाना क्षेत्रों की पुलिस भी पूछताछ कर सकती है, हर जनसुनवाई में भी कुख्यात भूमाफिया के खिलाफ शिकायतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आज भी मंगलवार को एक एडिशनल स्तर के अधिकारी ने भी बॉबी छाबड़ा पर धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में शिकायत डीआईजी से की है और इससे अनुमान लगाया जा सकता है की आने वाले समय में कुख्यात भूमाफिया बॉबी छाबड़ा की मुश्किलें और कितनी बढ़ने सकती हैं.