इंदौर।अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इंदौर में कुछ युवाओं की टोली ने पित्रेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में विशाल रंगोली का निर्माण किया. जिसमें एक क्विंटल रंग के साथ 60 घंटे की कड़ी मेहनत से इसे तैयार किया गया. 24 फीट बाय 30 फीट की विशाल रंगोली तैयार की गई है. जिसे बनाने पर प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रंगोली आर्टिस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया है.
श्रीराम,हनुमान को समर्पित है रंगोली:यह विशाल रंगोली पोट्रेट आइलैंड नमक युवाओं की टीम द्वारा तैयार की गई. इस रंगोली में प्रभु श्रीराम, श्री हनुमान तथा राम मंदिर की कलाकृति को 24 फीट x 30 फीट की रंगोली के रूप में बनाया गया. जिसे बनाने में कलाकारों को 60 घंटे का समय लगा तथा 1 क्विंटल रंगोली का प्रयोग किया गया. रंगोली आर्टिस्ट की टीम में पोर्ट्रेट आइलैंड आर्ट स्टूडियो के उदय जैसवाल, उमेश जैसवाल, खुशाल दाभाडे, पवन निषाद तथा तुषार धरम आदि ने कई घंटों की मेहनत के बाद इसे तैयार किया.