मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Ger Celebration: रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, रंग पंचमी पर गेर का भव्य आयोजन, - Procession of ghosts in Narmadapuram

इंदौर और नर्मदापुरम में रंग पंचमी के दिन भव्य आयोजन किया गया. इंदौर में शहर के साथ ही देश-विदेश के कई लोग गेर में शामिल होने के लिए आते हैं. इंदौर की रंग पंचमी के दिन निकलने वाली गेर का इतिहास तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराना है जिसके चलते आज यूनेस्को की सूचि में भव्य आयोजन को शामिल करने के लिए इंदौर प्रशासन दावा करने वाला है और इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

indore on rang panchami
इंदौर में रंग पंचमी पर गेर उत्सव

By

Published : Mar 12, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 6:18 PM IST

इंदौर में रंग पंचमी पर गेर उत्सव

इंदौर/नर्मदापुरम। रंग पंचमी के दिन इंदौर में भव्य तरीके से गेर का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक के बाद एक कई गेर इंदौर के एमजी रोड के टोरी कार्नर से निकले. जहां पहले इंदौर के राजवाड़ा के आस-पास ही इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ते चला गया. इंदौर की रंग पंचमी पर गेर का आयोजन इंदौर के टोरी कॉर्नर से शुरू होता है और राजबाड़ा सहित विभिन्न जगह से होते हुए तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर का सफर तय कर अपने-अपने स्थानों पर जाकर खत्म होता है.

पहुंचते हैं विदेशी पर्यटक: गेर को देखने के लिए इंदौर शहर के साथ ही देश-विदेश के कई पर्यटक भी पहुंचते हैं. जिसके चलते अब इंदौर प्रशासन यूनेस्को की सूची में इंदौर की गेर को शामिल करने के लिए अपने दावे मजबूत करने वाला है और इसको लेकर पूरी तैयारी भी कर ली है. जल्द ही यूनेस्को की संस्था से मिलकर इंदौर की रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर को उसकी सूची में शामिल करने के दावे किए जा सकते हैं और इसको लेकर पूरी तैयारी भी कर ली गई है. यूनेस्को की टीम ने भी एक बार आकर इंदौर की रंग पंचमी की गेर का मुआयना भी कर लिया है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी यूनेस्को अपनी सूची में इंदौर की गैर को शामिल कर सकती है.

चारो ओर मची धूम: इंदौर में रंग पंचमी के दिन गैरों का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में लोग गेर में शामिल हुए. बड़ी-बड़ी मिसाइलों के माध्यम से अलग अलग तरह का कलर लोगों पर उड़ाया जा रहा था और यह सिलसिला लगातार जारी रहा. साथ ही कुछ लोग तो इस रंग पंचमी पर निकलने वाली गैरों में अपने पालतू स्वान के साथ भी शामिल हुए और जमकर उसके साथ भी होली खेली. कई लोगों ने अपनी खुशी का अलग-अलग तरह से इजहार किया तो कुछ लोग गैर में हुड़दंग मचाते हुए नजर भी आए.

Read More: गेर उत्सव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

आयोजन पर पुलिस की नजर: कुछ लोगों ने अपनी टी-शर्ट को उतारकर भी उछाला तो कुछ लोगों ने जमकर चप्पल भी एक दूसरे पर फेंकी तो कुछ लोगों ने कीचड़ से भी होली खेलने का प्रयास किया. पुलिस के द्वारा भी ऐसे हुड़दंग बाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और उन्हें तत्काल पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की. गैर में किसी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो जाए इसके चलते पुलिस के द्वारा सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही थी. सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी लगातार गैरों पर नजर बनाए हुए थे.

नर्मदापुरम में निकली भूतों की बारात

नर्मदापुरम में निकली भूतों की बारात: जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुर्रा गांव में रंग पंचमी पर भूतों की बारात निकालकर उनकी होली जलाई गई. इस दौरान भूतों की बारात को 5 किलोमीटर का फेरा लगाकर ताज बाबा की दरगाह पर सम्पन्न किया. इस बारात में भूत प्रेतों ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया. भक्तों की आस्था के केंद्र बनी इस दरगाह में हर साल रंगपंचमी पर मेला लगता है और दूर-दूर से लोग यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. बड़ी संख्या में यहां पर प्रदेश भर से लोग पहुंचे हुए थे इस दौरान यहां पर एक मेले का भी आयोजन किया गया.

Last Updated : Mar 12, 2023, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details