इंदौर/नर्मदापुरम। रंग पंचमी के दिन इंदौर में भव्य तरीके से गेर का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक के बाद एक कई गेर इंदौर के एमजी रोड के टोरी कार्नर से निकले. जहां पहले इंदौर के राजवाड़ा के आस-पास ही इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ते चला गया. इंदौर की रंग पंचमी पर गेर का आयोजन इंदौर के टोरी कॉर्नर से शुरू होता है और राजबाड़ा सहित विभिन्न जगह से होते हुए तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर का सफर तय कर अपने-अपने स्थानों पर जाकर खत्म होता है.
पहुंचते हैं विदेशी पर्यटक: गेर को देखने के लिए इंदौर शहर के साथ ही देश-विदेश के कई पर्यटक भी पहुंचते हैं. जिसके चलते अब इंदौर प्रशासन यूनेस्को की सूची में इंदौर की गेर को शामिल करने के लिए अपने दावे मजबूत करने वाला है और इसको लेकर पूरी तैयारी भी कर ली है. जल्द ही यूनेस्को की संस्था से मिलकर इंदौर की रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर को उसकी सूची में शामिल करने के दावे किए जा सकते हैं और इसको लेकर पूरी तैयारी भी कर ली गई है. यूनेस्को की टीम ने भी एक बार आकर इंदौर की रंग पंचमी की गेर का मुआयना भी कर लिया है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी यूनेस्को अपनी सूची में इंदौर की गैर को शामिल कर सकती है.
चारो ओर मची धूम: इंदौर में रंग पंचमी के दिन गैरों का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में लोग गेर में शामिल हुए. बड़ी-बड़ी मिसाइलों के माध्यम से अलग अलग तरह का कलर लोगों पर उड़ाया जा रहा था और यह सिलसिला लगातार जारी रहा. साथ ही कुछ लोग तो इस रंग पंचमी पर निकलने वाली गैरों में अपने पालतू स्वान के साथ भी शामिल हुए और जमकर उसके साथ भी होली खेली. कई लोगों ने अपनी खुशी का अलग-अलग तरह से इजहार किया तो कुछ लोग गैर में हुड़दंग मचाते हुए नजर भी आए.