इंदौर। ड्रग्स रैकेट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने पर इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में रमेश मेंदोला ने शाहरुख खान को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए इस तरह की सोच का बहिष्कार करने की बात कही है. साथ ही मेंदोला ने आर्यन नहीं बल्कि शाहरुख खान की गिरफ्तारी की मांग की है.
दोषी आर्यन नहीं शाहरुख है
रमेश मेंदोला ने ट्वीट किया कि "शाहरुख खान दुनिया के अकेले ऐसे पिता होंगे जो चाहते थे कि उनका बेटा ड्रग्स ले और दुनिया का हर बुरा काम करें. NCB ने उनके बेटे को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है.समय आ गया है जब हम ऐसी घटिया सोच वाले लोगों को हीरो मानना बंद कर उनका बहिष्कार करें. मैं मानता हूं कि ड्रग्स के इस मामले में आर्यन से ज्यादा दोषी उसके पिता शाहरुख खान है. जिस बाप ने खुद अपने बेटे को नशे के दलदल में गिराया हो यदि अभी उसे सजा देने का कानून नहीं है तो ये कानून बनाया जाना चाहिए."