इंदौर।अयोध्या में बनने जा रहा राम मंदिर देश और दुनिया के लिए भक्ति और धर्म के प्रतीक के साथ शोध एवं पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा. दरअसल राम जन्मभूमि न्यास की पहल पर यहां मंदिर के साथ ही विस्तृत सत्संग और शोध केंद्र का विकास किया जाएगा, जहां भगवान राम पर शोध किया जा सकेगा. उतना ही नहीं मंदिर परिसर में अयोध्या की पूरी संघर्ष गाथा गैलरी के रूप में स्थापित की जा रही है. इंदौर में राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने मंदिर निर्माण की तमाम जानकारी साझा करते हुए कहा कि राम मंदिर के कारण जल्द ही धार्मिक नगरी अयोध्या का स्वरूप भी बदल जाएगा.
- राम मंदिर के निर्माण की संघर्ष गाथा गैलरी
दरअसल देश भर में राम मंदिर के लिए धन संग्रहण अभियान के चलते अब राम मंदिर न्यास के पदाधिकारी और सदस्य भी संग्रहण अभियान को गति देने में जुटे हैं. इस क्रम में इंदौर पहुंचे न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस से चर्चा के दौरान बताया कि अयोध्या का राम मंदिर देश और दुनिया के लिए धर्म और भक्ति के प्रतीक के साथ भगवान राम पर शोध और अयोध्या के धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र भी होगा. उन्होंने बताया राम जन्मभूमि न्यास द्वारा राम मंदिर के साथ ही यहां धार्मिक शोध और विभिन्न स्वरूप में धार्मिक गतिविधियों के केंद्र विकसित किए जाने हैं. देश और दुनिया से यहां आने वाले श्रद्धालु अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण की संघर्ष गाथा जान सकें, इसके लिए पूरी गैलरी स्थापित की जा रही है, जो मंदिर के प्राचीन परिदृश्य से लेकर अब तक की पूरी गाथा श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत करेगी. चौपाल ने बताया अयोध्या के राम मंदिर के कारण उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी का स्वरूप भी बदलने वाला है. मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या धार्मिक पर्यटन के लिहाज से समृद्ध नगरी हो सकेगी.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान