मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे' नारा देने वाले सत्यनारायण मौर्य से जानिए मंदिर आंदोलन की यात्रा

Ram temple movement : 'रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे' का नारा देने वाले कवि सत्यनारायण मौर्य को भी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों को ETV भारत संवाददाता से साझा किया.

Ram temple movement Satyanarayan Maurya
सत्यनारायण मौर्य से जानिए मंदिर आंदोलन की यात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 5:15 PM IST

सत्यनारायण मौर्य से जानिए मंदिर आंदोलन की यात्रा

इंदौर।देशभर में राम मंदिर के शुभारंभ को लेकर कई प्रकार के आयोजन हो रहे हैं. वहीं, इंदौर में एक ऐसे शख्स भी हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर जितने भी आंदोलन हुए, उनमें प्रमुखता से शिरकत की. उन्होंने इस दौरान कई तरह के नारे दिए और इस कारण वह विपक्ष की भी आंखों की किरकिरी बने रहे. उनका नारा था 'रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे'. इसको लेकर जमकर सियासत भी हुई. वहीं इस नारे के कारण ही इस शख्स को राम मंदिर निर्माण समिति ने आमंत्रण पत्र भेजा है.

मंदिर आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया :'रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे' नारा मंदिर आंदोलन में चर्चा का विषय बना रहा. इस नारे के साथ राम मंदिर का आंदोलन आगे बढ़ता गया. इस नारे को देने वाले की कहानी भी राम मंदिर आंदोलन के साथ चलती रही. यह नारा इंदौर के सत्यनारायण मौर्य ने दिया. मौर्य का कहना है कि शुरुआती तौर पर वह इस आंदोलन से एक चित्रकार के रूप में जुड़े लेकिन देखते-देखते उनके गीत और गीतों में से कई नारे निकलने लगे. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को लेकर कई दीवारों पर चित्रकारी की. राम मंदिर आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह के नारे दिए. उन्हीं में से एक नारा था रामलाल हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे.

ALSO READ:

चित्रकार भी हैं सत्यनारायण मौर्य :सत्यनारायण मौर्य देश के जाने-माने चित्रकार के साथ राष्ट्रीय कवि भी हैं. अपनी चित्रकारी के माध्यम से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अयोध्या में राम मंदिर समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें भी आमंत्रण पत्र मिला है. वह इंदौर से अयोध्या तक एक रथ के माध्यम से जाएंगे. यात्रा की शुरुआत वह चित्रकूट से करेंगे, जहां पर अन्य उनके साथी मिलेंगे और एक भव्य रैली के माध्यम से वह चित्रकूट से अयोध्या तक जाएंगे. उनका कहना है कि यह तो अभी शुरुआत है. आने वाले दिनों में मथुरा में कृष्ण मंदिर के साथ ही कई और ऐसे कार्य हैं, जो पूरे होना हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details