इंदौर।देश के तमाम प्रमुख शहरों के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट की सेवाओं के विस्तार के साथ जल्द ही इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती है. दरअसल इंदौर एयरपोर्ट परामर्श दात्री समिति ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों को अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट की योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
इंदौर से अयोध्या सीधी फ्लाइट की मांग: दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या जाना चाहते हैं. इंदौर से भी लोग अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं. यही वजह है कि यात्रियों की ओर से भी एयरपोर्ट प्रशासन और सांसद शंकर लालवानी के समक्ष इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट की मांग की जा रही थी. लिहाजा आज आयोजित इंदौर एयरपोर्ट की परामर्श दात्री समिति की बैठक में सांसद लालवानी ने एयरलाइंस अधिकारियों से इस संबंध में योजना बनाने के लिए कहा है.
सांसद ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से बात: बताया जा रहा है कि शंकर लालवानी जल्द ही इस मामले से नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराकर इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करना चाहते हैं. बैठक के दौरान एयरपोर्ट पर पार्किंग के विषय में भी चर्चा हुई. जिला प्रशासन, पुलिस एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी मिलकर टैक्सी व ऑटो संगठन से चर्चा कर पार्किंग से जुड़ी समस्या का निराकरण करेंगे. वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर पीक टाइम में एक ही एंट्री गेट होने से यात्रियों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने पर काफी समय लगता है, इसलिए एक और गेट एंट्री के लिए खोलने पर सहमति बनी है.