इंदौर। शहर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकर को डर है कि यदि अभी चुनाव हुए तो कांग्रेस हार जाएगी इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया में मनमाना परिवर्तन कर खुद को निकायों की सत्ता पर काबिज करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है.
'लोकतंत्र को कुचल रही है प्रदेश सरकार', नगरीय निकाय चुनाव की तारीख बढ़ने पर बोले राकेश सिंह - कांग्रेस
मध्यप्रदेश में नवंबर माह में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव को आगे बढ़ाने के मामले में बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने सरकार के इस निर्णय को लोकतंत्र को कुचलना करार दिया है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह
साथ ही राकेश सिंह ने कहा जनता को अधिकार है कि वह अपनी मर्जी से चाहे जिस पार्टी के प्रत्याशी को चुने. सरकार चुनाव गैरदलीय कराना चाहती है. सरकार चाहती है कि महापौर और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष को जनता के स्थान पर पार्षद चुनें, ये ठीक नहीं है. भाजपा इस बात का हर स्तर पर विरोध करेगी.