इंदौर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हर रोज एक नया शिगूफा छोड़ती हैं. कभी माफिया उन्मूलन, तो कभी अतिक्रमण हटाने का अभियान. इन सबके पीछे जनता को भ्रम में डालने के प्रयास के अलावा कोई दूसरी बात नहीं है.
कमलनाथ सरकार के पास नहीं विकास का एजेंडा: राकेश सिंह
इंदौर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आयी थी, उसके उलट काम कर रही है.
राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला
राकेश सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में विकास नाम का कोई ऐजेंडा नहीं है. तबादला उद्योग, शराब नीति और रेत माफिया सरकार के एजेंडे में है. इसके जरिए कांग्रेस के नेताओं को चुन-चुनकर फायदा पहुंचाना कांग्रेस सरकार का एजेंडा है. राकेश सिंह मेदांता अस्पताल में एडमिट बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भ्रम फैला कर दंगे भड़का रही है.
Last Updated : Jan 17, 2020, 7:05 AM IST