इंदौर। शहर के राजवाड़ा इलाके को नो व्हीकल जोन बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए शुरुआती तौर पर कंसलटेंसी एजेंसी ने एक प्लान तैयार किया है, जिसमें की राजवाड़ा और उसके आसपास के इलाके में गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा राजवाड़ा और उसके आसपास सात स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है.
राजवाड़ा को नो व्हीकल जोन बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्लान तैयार किया है और इस प्लान के आधार पर जो मॉडल तैयार हुआ है, उसमें राजवाड़ा पूरी तरह से ओपन रहेगा राजवाड़ा के बगीचे को बढ़ाकर वहां पर लोगों के बैठने और घूमने की समुचित व्यवस्था की जाएगी.