इंदौर। शहर के एक शहीद परिवार की गुहार राज्य सरकार से लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने जब नहीं सुनी तो समाज ने शहीद को सम्मान दिलाने की घोषणा खुद ही कर दी. जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रीय राइफल 25 RR के लांस नायक ज्ञान सिंह परिहार भारत-पाक सीमा पर पुंछ सेक्टर में शहीद हो गए थे. तब से लेकर आज तक परिवार के लोग और क्षेत्रीय रहवासी ज्ञान सिंह परिहार की मूर्ति लगाकर उन्हें सम्मान देने की मांग कर रहे हैं. वहीं इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी लेकिन उसके बावजूद आज तक शहीद की प्रतिमा नहीं लग पाई है. ऐसे में अब राजपूत समाज ने पैसे इकट्ठा किए हैं, जिसके बाद वे खुद ही शहीद की प्रतिमा लगाएंगे.
मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
राष्ट्रीय राइफल 25 RR के लांस नायक ज्ञान सिंह परिहार की छठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. क्षेत्रीय रहवासियों और समाज के व्यक्तियों ने ज्ञान सिंह परिहार की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान शहीद का परिवार भी मौजूद था. ज्ञान सिंह परिहार के परिजनों और समाज के लोग लगातार यह मांग करते आ रहे हैं कि ज्ञान सिंह परिहार की प्रतिमा लगाई जाए. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा भी करके गए थे. लेकिन उसके बावजूद अब तक प्रतिमा नहीं लगने से समाज में आक्रोश है.