इंदौर। मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस जाने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कई दिनों से अचानक हो रही बारिश के बावजूद दिन और रात के तापमान में दो डिग्री का अंतर होने के साथ-साथ तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि हो चुकी है. जिससे आगामी दिनों में यहां भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
बारिश के बाद फिर छाने लगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक विगत दिनों हो रहे मौसम में बदलाव के कारण अंचल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री से इन दिनों 38 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान में अचानक दो डिग्री के बदलाव से मौसम में भी अचानक परिवर्तन दिख रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मौसम में आए बदलाव के बावजूद गर्मियों में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. मंगलवार को इंदौर के विभिन्न इलाकों में हुई करीब 3 सेंटीमीटर बारिश से मौसम में आई ठंडक के बावजूद, बुधवार को फिर आसमान में बादल छाने के साथ तेज धूप और गर्मी का असर देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक फिलहाल मौसम आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही रहने के आसार हैं.
MP: देर रात झूम के बरसे बदरा, 'ओले' में घुल गई किसानों की 'मेहनत'