मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Western Disturbance की वजह से MP में बारिश और ओलावृष्टि

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आगामी सीजन में भीषण गर्मी पड़ेगी.

whether news
बेमौसम बारिश

By

Published : Mar 24, 2021, 3:03 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस जाने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कई दिनों से अचानक हो रही बारिश के बावजूद दिन और रात के तापमान में दो डिग्री का अंतर होने के साथ-साथ तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि हो चुकी है. जिससे आगामी दिनों में यहां भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

बारिश के बाद फिर छाने लगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक विगत दिनों हो रहे मौसम में बदलाव के कारण अंचल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री से इन दिनों 38 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान में अचानक दो डिग्री के बदलाव से मौसम में भी अचानक परिवर्तन दिख रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मौसम में आए बदलाव के बावजूद गर्मियों में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. मंगलवार को इंदौर के विभिन्न इलाकों में हुई करीब 3 सेंटीमीटर बारिश से मौसम में आई ठंडक के बावजूद, बुधवार को फिर आसमान में बादल छाने के साथ तेज धूप और गर्मी का असर देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक फिलहाल मौसम आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही रहने के आसार हैं.

Western Disturbance के कारण MP में बारिश और ओलावृष्टि

MP: देर रात झूम के बरसे बदरा, 'ओले' में घुल गई किसानों की 'मेहनत'

इसलिए आ रहा है मौसम में बदलाव

मौसम वैज्ञानिक रंजीत वानखेडे के मुताबिक पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यही वजह है कि कम दबाव का क्षेत्र बनने से कुछ इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, माना जा रहा है कि 28 मार्च तक मौसम में बदलाव आ सकता है. इस दौरान आशंका यह भी जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि भी हो सकती है.

यह होता है पश्चिमी विक्षोभ

वेस्टर्न डिस्टरबेंस या पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप में उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में होने वाले बदलाव और तूफान के फल स्वरुप उत्पन्न होता है. जो वायुमंडल की अंदर तक जाकर कैस्पियन सागर से नमी लाकर उसे वर्षा और ओले के रूप में उत्तर भारत, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पाकिस्तान और नेपाल आदि क्षेत्रों में गिरा देता है. जिसके कारण मौसम में अचानक बारिश और ओलावृष्टि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details