इंदौर। फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत 20 अगस्त यानी गुरुवार को इंदौर रेलवे स्टेशन में प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्टेशन परिसर से 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई.
फिट इंडिया के तहत रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने लगाई दौड़ - इंदौर न्यूज
फिट इंडिया फ्रीडम के तहत प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाई, जिसकी शुरूआत रेलवे परिसर से की गई.
रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने लगाई दौड़
रेलवे मंडल में 2 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को खेलकूद और व्यायाम के फायदों के बारे में अवगत कराया गया. मौके पर रेलवे कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जीवन शैली में खेलकूद, व्यायाम और योग को शामिल करने का आह्वान किया गया.
रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी का भी असर देखने को मिला. कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा दौड़ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.