मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मियों में रेलवे की सौगात, समर वेकेशन में इंदौर से मुंबई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन - एमपी समाचार

गर्मी के मौसम में पश्चिम रेलवे ने इंदौर से मुंबई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. समर वेकेशन में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है.

रेलवे की नई सौगात

By

Published : Mar 28, 2019, 12:14 PM IST

इंदौर। पश्चिम रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते इंदौर से मुंबई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन को 12 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. हालांकि इसका किराया भी स्पेशल होगा.

पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर और मुंबई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की खबर से यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इंदौर से मुंबई के लिए वर्तमान में एक नियमित ट्रेन और एक साप्ताहिक ट्रेन संचालित होती है. ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन केवल 12 अप्रैल से लेकर 28 जून के बीच ही चलाई जाएगी.

रेलवे की नई सौगात

सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. गर्मी छुट्टियों में स्टूडेंट्स घर वापस लौटते हैं. साथ ही पर्यटक भी हिल स्टेशनों समेत अन्य जगहों पर घूमने के लिए निकलते हैं. ऐसे में रेलवे के द्वारा हर साल सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले रूटों पर स्पेशल ट्रेन शुरू की जाती है. इन ट्रेनों का किराया भी सामान्य ट्रेनों की तुलना में अलग होता है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आने वाले समय में इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेनों में अगर वेटिंग की संख्या बढ़ती है, तो स्पेशल कोच भी लगाए जाएंगे. रेल प्रशासन यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details