मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल रोको आंदोलन बेअसर, प्रदर्शन कर लौटे आंदोलनकारी - indore news

इंदौर में भी रेल रोको आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया. हालांकि प्रदर्शन में किसी भी तरह से रेल यातायात बाधित नहीं हुई.

Sloganeering slogans against the government.
सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

By

Published : Feb 18, 2021, 7:03 PM IST

इंदौर।कृषि कानूनों के विरोध में लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. इस आंदोलन के चलते आज इंदौर के रेलवे स्टेशन पर भी किसान आंदोलन से जुड़े लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि इंदौर में किसी भी तरह से रेल यातायात बाधित नहीं हुई, वहीं स्टेशन परिसर के बाहर कम संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे. कुछ समय नारेबाजी करने के बाद प्रशासन ने समझाइश देकर आंदोलनकारियों को स्टेशन से रवाना कर दिया गया.

सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
किसानों द्वारा किये गए रेल रोको आंदोलन को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपीएफ सहित प्रशासन मुस्तैद नजर आया. पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था. साथ ही आंदोलनकारी स्टेशन में प्रवेश न कर सके इसके लिए स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही पुलिस बल को तैनात किया गया था.

कृषि कानून के विरोध में मिसरोद में रेल रोको आंदोलन , रेलवे पर भारी पुलिस बल तैनात

केंद्र सरकार की योजनाओं पर किए सवाल

आंदोलनकारियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार को पूंजी पतियों की सरकार बताते हुए कहा कि जिस तरह से रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. उसे केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. इससे यात्रियों को किसी भी तरह का फायदा नहीं होगा. वहीं जिस तरह से अपने हित के लिए आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को किसानों के हितों के लिए आगे आना चाहिए. जो कानून लागू किए गए हैं. वह किसानों के हित में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details