इंदौर। जिले के महू में प्रशासन ने शहर के मालवा मार्केट स्थित फोटोकॉपी की दुकान पर छापा मारकर नकली वोटर आईडी कार्ड जप्त किए हैं. यहां पर बिना निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर किए वोटर कार्ड बनाये जा रहे थे. स्थानीय प्रशासन ने पंचनामा बनाकर दुकान को सील कर दिया है.
कैसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
शहर के मालवा मार्केट में स्थित मोना फोटो कॉपी पर तहसीलदार शिव शंकर जारोलिया ओर निर्वाचन टीम ने छापामार कर सुनील गर्ग की दुकान से बड़ी संख्या में मतदाता परिचय पत्र पैन कार्ड जप्त किए. फरियादी मनोहर भाला सोमवार सुबह तहसील के निर्वाचन कार्यालय में अपने वोटर कार्ड सुधार के लिए पहुंचे थे, जहां पता लगा कि इस वोटर आईडी कार्ड पर निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं तथा 2 दिन पूर्व ही बनाया गया है. वहीं, एक वोटर आईडी कार्ड बनाने में कम से कम एक माह लगता है.
प्रशासन की टीम ने की दुकानदार से पूछताछ