मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चॉकलेट कंपनियों पर देर रात छापा, दस्तावेजों की जांच - indore news

टैक्स में चोरी के मामले में इंदौर की चॉकलेट कम्पनियों पर छारेमार कार्रवाई की गई.

raid by sgst
चॉकलेट कंपनियों पर छापा

By

Published : Mar 19, 2020, 10:14 AM IST

इंदौर। जिले की चॉकलेट कंपनी पर स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (एसजीएसटी) विभाग ने छापेमार करवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों के दल ने 3 जगहों पर छापामार कर्रवाई के साथ दस्तावेजों की जांच भी की गई.

चॉकलेट कंपनियों पर छापा

एसजीएसटी ने चॉकलेट कारोबारी दीपक बाबा भवरकुंआ, राउ और लसूड़िया क्षेत्र में स्थित कंपनी माय किंगडम, राजशाही और धारा इंटरप्राइजेज पर छापामार करवाई की. एसजीएसटी विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कंपनियों के द्वारा टैक्स में चोरी की जा रही है, जिसकी जांच की गई और छापेमार कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details