इन्दौर। सहायक आबकारी अधिकारी आलोक कुमार खरे के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. साथ ही आलोक खरे के पिता लाल जी खरे के निवास पर भी कार्रवाई चल रही है. भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम आलोक खरे के छतरपुर स्थित ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं इन्दौर के दोनों ठिकानों पर ताले डले हुए हैं.
इंदौर: सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा - लोकायुक्त
पिपलियाहाना स्थित मिलेनियम हाइट्स के पास ग्रैंड एग्जॉटिका में सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के दोनों ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई की है.
लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई
आलोक कुमार खरे की पत्नी पिछले कई सालों से रायसेन में फार्मिंग का काम कर रही है. वहीं उनके द्वारा फलों का उत्पादन भी किया जाता है. बताया जा रहा है कि आलोक खरे पिछले कई सालों से करोड़ों रुपए का इनकम टैक्स रिटर्न अपनी पत्नी के नाम पर फाइल कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 15, 2019, 8:20 AM IST