इंदौर।जिले के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले ऑटो चालक की पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को बर्बरता से पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दोनों पुलिसवालों को एसपी ऑफिस अटैच कर दिया था. इंदौर में पुलिसकर्मियों की इस शर्मनाक हरकत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल ने लिखा- कोरोना नियमों को लागू कराने की आड़ में इस तरह की शर्मनाक अमानवीयता देश को स्वीकार्य नहीं! सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही अत्याचार करें तो जनता कहां जाए?
इंदौर पुलिस की गुंडागर्दी पर राहुल गांधी ने उठाये सवाल
इंदौर में पुलिसकर्मियों की इस शर्मनाक हरकत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट किया है. राहुल ने शिवराज सरकार में पुलिस की काम करने के तरीके को लेकर सवाल उठाए हैं.
उनके सिर पर खून सवार था, वो तो जान ही ले लेते!
- क्या था मामला
इंदौर में मास्क नहीं लगाने की बात को लेकर दो पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो चालक की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई कर दी थी. ऑटो चालक कृष्णा कुंजीर ने पुलिसवालों को बताया था कि उसके पिता इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती हैं. घटना के वक्त वो उन्हें घर से टिफिन देने के लिए ऑटो से निकला था. इस दौरान उसके मुंह पर लगा मास्क नाक के नीचे सरक गया था. इसको लेकर पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और थाने चलने की बात कही. इस पर उसने कहा कि वह पिता को हॉस्पिटल में टिफिन देने जा रहा है, टिफिन देकर थाने पहुंच जाएगा, इसी बात पर पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी. ऑटो चालक ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वे उससे 10 हजार रुपए मांग रहे थे.