इंदौर।देश के संविधान दिवस पर अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर महू पहुंचे राहुल गांधी ने अंबेडकर जन्मस्थली से प्यार और नफरत के खिलाफ अपने संबोधन के जरिए नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अंबेडकर जन्मस्थली पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के जरिए अपनी आखरी सांस तक संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह पहला मौका है, जब राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वयंसेवक संघ पर संविधान को खत्म करने की साजिश का सीधा आरोप लगाया.
राहुल का मिट गया डर:दरअसल अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचे राहुल गांधी ने अंबेडकर स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद शाम को स्थानीय ड्रीमलैंड चौराहे पर अपनी आम सभा के जरिए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने और अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कहा, 'मेरी दादी को 25 गोलियां लगी थी, मेरे पिता को बम से मारा गया, मेरे खिलाफ भयंकर हिंसा की गई, मगर जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया, उस दिन से मेरे मन में सिर्फ मोहब्बत रह रही है, इसलिए अब जो कुछ करना है कर लो." राहुल गांधी ने कहा, "मैं RSS से लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी से लड़ता हूं, लेकिन मेरे दिल में ना तो नरेंद्र मोदी के लिए नफरत है ना आरएसएस के लिए, क्योंकि मेरे दिल में डर नहीं है, इसलिए मैं मोदी और बीजेपी के भाइयों से कहता हूं कि भाइयों डर मिटा दो, डर मिटने से दिल से नफरत गायब हो जाएगी. राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'यह देश शेरों का है और मैंने भी डॉ आंबेडकर की किताब पढ़ी है उसमें जरा सा भी डर का जिक्र नहीं है, डर नहीं है क्योंकि अंबेडकर के दिल में नफरत नहीं थी और इस देश में सभी धर्म सिर्फ एक बात सिखाते हैं, डरो मत.. यदि नहीं रहोगे तो दिल में कभी नफरत पैदा हो नहीं सकती.":