इंदौर। रघुवंशी समाज अब खुद को भगवान श्री राम का वंशज बताने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा हैं. दरअसल इसकी वजह सुप्रीम कोर्ट की वो टिप्पणी है जिसमें कोर्ट ने अयोध्या मामले में भगवान श्री राम का कोई वंशज होने से इनकार कर दिया था.
रघुवंशी समाज निकालेगा जागरूकता अभियान, खुद को बता रहे हैं भगवान श्री राम के वंशज - इंदौर न्यूज
रघुवंशी समाज खुद को भगवान श्री राम का वंशज बता रहा हैं. इसके लिए रघुवंशी समाज जन जागरूकता अभियान चला रहा है.
खुद को भगवान श्री राम का वंशज बताने के लिए रघुवंश अस्तित्व यात्रा निकालने के बाद प्रदेश का रघुवंशी समाज अब इस मामले को लेकर राज्य स्तरीय सम्मेलन करने जा रहा हैं. 15 मार्च को राजधानी में आयोजित इस सम्मेलन में रघुवंशी बहुल 24 जिलों के समाज जन इकट्ठा होकर खुद को भगवान श्री राम का वंशज बताते हुए सामाजिक जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगे.
समाज का मानना है कि सामाजिक रूप से सक्रिय नहीं रहने के कारण कोर्ट ने भी रघुवंशी समाज को भगवान राम के वंशज के बतौर प्राथमिकता नहीं दी है. नतीजतन अब समाज के हर कार्यक्रम में लोगों के बीच स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा है कि वे वे ही भगवान श्री राम के वंशज हैं.