मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में रैगिंग का मामलाः सीनियर्स से परेशान छात्र ने यूजीसी हेल्पलाइन पर की शिकायत - छात्र ने यूजीसी हेल्पलाइन पर की शिकायत

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी में रैंगिग की शिकायत मिली है. सेकेंड ईयर के छात्र ने यूजीसी हेल्पलाइन पर फोन करके फोरथ ईयर के चार छात्रों के खिलाफ शिकायत की है. (Ragging in IET DAVV)

Ragging in IET DAVV
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी में रैंगिग

By

Published : Feb 23, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 9:01 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी विभाग में रैगिंग का मामला सामने आया है. सेकेंड ईयर के छात्र द्वारा यूजीसी की हेल्पलाइन पर रैगिंग की शिकायत की गई है. जिसके बाद अब मामला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी के पास पहुंचा है. कमेटी हर पहलु पर मामले की जांच करने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि चार सीनियर छात्रों के खिलाफ जूनियर ने शिकायत की है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी में रैंगिग
यूजीसी की हेल्पलाइन पर की गई शिकायत
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी के अनुसार, यूजीसी द्वारा आईईटी विभाग के छात्र के साथ रैगिंग के मामले की शिकायत विश्वविद्यालय को भेजी गई है. मामले में आईटी विभाग की एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित छात्र ने यूजीसी की हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. विश्वविद्यालय को शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

नकल का नायाब तरीका ! सर्जरी करा कान में ही फिट कराया ब्लूटूथ, MBBS का एग्जाम दे रहे 2 मुन्नाभाई पकड़ाए

सीनियर्स करते हैं परेशान
रैगिंग को लेकर पीड़ित छात्र ने बताया है कि सीनियर छात्रों द्वारा पढ़ाई करने के दौरान परेशान किया जाता है. साथ ही अन्य काम कराने के लिए भी मजबूर किया जाता है. मामले की शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है. वही एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा जल्द ही मामले की रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रबंधन को सौंपने की बात कही गई है. बता दें कि आईईटी विभाग में रैगिंग का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुका हैं.

(Ragging in IET DAVV)

Last Updated : Feb 23, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details