मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ragging in DAVV : जूनियर स्टूडेंट ने की रैगिंग की शिकायत, मारपीट करते हैं सीनियर स्टूडेंट - पहले भी आ चुके हैं रैगिंग के मामले

प्रदेश के एकमात्र ए प्लस नेक ग्रेड विश्वविद्यालय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्लेसमेंट का पैकेज हो या फिर विश्वविद्यालय में रैगिंग के मामले. हमेशा से ही विश्व विद्यालय चर्चा में रहता है. एक बार फिर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर और जूनियर के बीच रैगिंग का एक मामला सामने आया है. इसकी शिकायत छात्रों ने हॉस्टल वार्डन को की है. (Ragging in DAVV) (Junior student complains of ragging) (Senior students beat up)

Ragging in DAVV
डीएवीवी में रैगिंग

By

Published : May 23, 2022, 5:13 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रवीद्रनाथ टैगोर बालक छात्रावास में रहने वाले जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने इस बारे में विश्वविद्यालय प्रबंधन और हॉस्टल वार्डन से शिकायत की है. छात्रों ने शिकायत में कहा है कि सीनियर छात्रों द्वारा लगातार उनके साथ रैगिंग की जा रही है. उन्हें परेशान किया जाता है.

डीएवीवी में रैगिंग

नशा करने के बाद पीटते हैं :आरोप है कि सीनियर छात्र नशा करने के बाद उनसे खाने की मांग करते हैं और मारपीट भी करते हैं. बाहरी छात्रों के शामिल होने की भी की शिकायतर की गई है. जूनियर छात्रों ने रैगिंग की शिकायत चीफ वार्डन और विश्वविद्यालय प्रबंधन से की है. यह शिकायत करीब 15 छात्रों द्वारा की गई है. छात्रों ने शिकायत में बताया है कि सीनियर छात्र लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं उनका साथ बाहर के छात्र भी दे रहे हैं. कई बार हॉस्टल में बाहरी लोग भी आकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं. छात्रों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन अब पूरे मामले मैं जांच कर कठोर कार्रवाई की बात कर रहा है.

पहले भी आ चुके हैं रैगिंग के मामले : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में रैगिंग का यह पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय का आईटी विभाग में रैगिंग का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए दोषी छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया था. वहीं इस बार भी विश्वविद्यालय प्रबंधन एंटी रैगिंग कमेटी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड से जांच कराने के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है.

Communal Violence in Ratlam: डीजे बजाने से बवाल, फूहड़ गानों पर अश्लील डांस से भड़के रहवासी, पथराव में 7 घायल

जांच कर रहा है प्रबंधन : विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संघ के डीन डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी के अनुसार " छात्रों द्वारा जो शिकायत की गई है, उसकी जांच की जा रही है. जांच के पश्चात ही कठोर कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है. इस तरह के किसी भी मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."

(Ragging in DAVV) (Junior student complains of ragging) (Senior students beat up)

ABOUT THE AUTHOR

...view details