इंदौर: कोरोना वायरस के चलते राज्य शासन द्वारा स्कूलों का संचालन बंद किया गया था. वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई कवायद की जा रही हैं. इसी के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने एक प्रश्न बैंक तैयार की है, जिसके जरिए छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए तैयार हुई प्रश्न बैंक, छात्रों को मिलेगी राहत - इंदौर न्यूज
10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने प्रश्न बैंक तैयार की है. इस प्रश्न बैंक के जरिए छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
500 प्रश्नों की है प्रश्न बैंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार की गई प्रश्न बैंक में 500 प्रश्न दिए गए हैं. पहले की बनाई गई प्रश्न बैंक में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसके बाद यह प्रश्न बैंक छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही है. प्रश्न बैंक के माध्यम से छात्र प्री बोर्ड की परीक्षा और बोर्ड की मुख्य परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
कोरोना अलर्ट: सात शहरों में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल-काॅलेज बंद
परीक्षा के पैटर्न पर तैयार की गई है प्रश्न बैंक
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक पूजा सक्सेना ने इस संबंध में अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो प्रश्न बैंक तैयार की गई है वह बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के आधार पर तैयार की गई है. छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह प्रश्न बैंक तैयार की गई है. वर्तमान में केवल एक या दो विषय की प्रश्न बैंक शेष है. बाकी, सभी प्रश्न बैंक को छात्रों को उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही शेष प्रश्न बैंक भी छात्रों को उपलब्ध करा दी जाएगी.