मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिखों ने भगत सिंह की प्रतिमा का किया शुद्धिकरण, प्रियंका गांधी ने किया था माल्यार्पण

प्रियंका गांधी ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की थी. इससे नाराज सिख समााज ने भगत सिंह की प्रतिमा का शुद्धिकरण किया. उनका कहना है कि कांग्रेसियों के माल्यार्पण करने से भगत सिंह की प्रतिमा अशुद्ध हो गई थी.

भगत सिंंह प्रतिमा और प्रियंका

By

Published : May 14, 2019, 6:39 PM IST

इंदौर। प्रियंका गांधी के भगतसिंह की प्रतिमा पर किए गए माल्यार्पण का सिख समाज ने विरोध किया. सिख समाज के लोगों ने शहीद ए आजम भगतसिंह की प्रतिमा का दूध से शुद्धिकरण किया. बता दें कि राजमोहल्ला चौराहे पर स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने माल्यार्पण कर अपने रोड शो की शुरुआत की थी.


सिख समाज ने कांग्रेस नेताओं के भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का विरोध करते हुए उनकी प्रतिमा को अमृतसर के पवित्रजल और दूध से नहलाया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. समाजजनों ने कहा कि वे कांग्रेस के इस दिखावे का विरोध करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेसजनों के माल्यार्पण से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा दूषित हुई है, जिसका दूध से अभिषेक कर उन्होंने फिर से उसे पवित्र किया है.

प्रतिमा का शुद्धिकरण करते समााजजन


सिख समाज के लोगों का आरोप है कि 1984 में कांग्रेस नेताओं ने सिख विरोधी दंगे करवाए थे, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों का कत्लेआम हुआ था. जिसके बाद से ही सिख समाज के लोगों में कांग्रेस को लेकर नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details