मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना, कहा- वीडी शर्मा तो अभी बच्चे हैं - कमलनाथ सरकार

कुछ दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान दिया था, जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वो अभी बच्चे हैं, जहां तक सरकार गिराने का सवाल है, तो उनके पिताजी भी आ जाएं तो भी सरकार नहीं गिरा सकते.

Public Works Minister Sajjan singh verma
सज्जन सिंह वर्मा ने साधा वीडी शर्मा पर निशाना

By

Published : Feb 29, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:50 PM IST

इंदौर।अक्सर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस बार प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा को कोई जानकारी नहीं है. वो अभी बच्चे हैं. इतना ही नहीं सज्जन सिंह वर्मा ने चेतावनी दी है कि उनके पिताजी भी आ जाएं तो भी कमलनाथ की सरकार नहीं गिरा सकते.

सज्जन सिंह वर्मा ने साधा वीडी शर्मा पर निशाना

बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार को कमजोर और कभी भी गिर सकने वाली सरकार बताती रही है. हाल ही में वीडी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं के बीच इसी तरह के बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार के कभी भी गिरने की आशंका जताई थी, जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री सज्जन वर्मा ने बयान दिया है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details