इंदौर। पुलिस के द्वारा हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता, भू माफियाओं के साथ ही अन्य तरह की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने सभी शिकायतों को सुनकर फरियादियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है, कि जल्द ही उनकी शिकायत का निराकरण किया जाएगा.
दीपक माद्दा पर भूखंड हड़पने का आरोप
डीआईजी कार्यालय में हुई पुलिस जनसुनवाई में फरार भू माफिया दीपक मद्दा की शिकायत आई. जिसमें आवेदककर्ता ने त्रिशला गृह निर्माण संस्था के पदाधिकारियों के साथ षड्यंत्र करके कूट रचित दस्तावेज के आधार पर आवेदक के नाम से आवंटित भूखंडों को दूसरों के नाम आवंटित कर दिया. वहीं जब भूमाफिया ने इस तरह का पूरा घटनाक्रम अंजाम दिया. उस समय आवेदक अमेरिका में थे.
जब अमेरिका से वापस आए तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को की शिकायतकर्ता सिद्धार्थ पोखरा ने पुलिस जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उन्होंने दीपक माद्दा से त्रिशाला गृह निर्माण संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उनके नाम से आवंटित भूखंडों को अपने परिवार के तथा अपने नाम पर आवंटित करके धोखाधड़ी की है. जबकि इस दौरान वह अमेरिका में थे फिलहाल इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है और जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.