मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय में अब तक शुरू नहीं हुई जनसुनवाई - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी के दौरान जनसुनवाई बंद किए जाने के बाद अब तक जनसुनवाई शुरू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में मौजूद अधिकारियों द्वारा छात्रों की समस्याओं को लेकर सुनवाई की जाती है.

Officers listening to students' problems
छात्रों की समस्याओं को सुनते अधिकारी

By

Published : Feb 10, 2021, 2:05 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले विभिन्न महाविद्यालय में हजारों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं. ऐसे में कई बार छात्र अपनी परीक्षा परिणामों को लेकर होने वाली समस्याओं के बाद विश्वविद्यालय पहुंचते हैं. छात्रों की समस्या के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय में पूर्व में जनसुनवाई आयोजित की जाती थी. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान जनसुनवाई बंद किए जाने के बाद अब तक जनसुनवाई शुरू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं.

अब तक शुरू नहीं हुई जनसुनवाई

विभागों में की जाती है सुनवाई

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में जनसुनवाई शुरू नहीं होने के बावजूद विभिन्न विभागों में मौजूद अधिकारियों द्वारा छात्रों की समस्याओं को लेकर सुनवाई की जाती है. साथ ही इन समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश की जाती है. विश्वविद्यालय में पूर्व में छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार जनसुनवाई आयोजित की जाती थी. लेकिन वर्तमान में यह आयोजित नहीं की जा रही है, ऐसे में अधिकारियों द्वारा विभागों में ही छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है.

छात्रों की समस्याएं

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार वर्तमान में जन सुनवाई शुरू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र अपनी परीक्षा के परिणाम की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल पहुंचते हैं. ऐसे में परीक्षा विभाग द्वारा प्रतिदिन छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए सुनवाई की जाती है. साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल करने की कार्रवाई की जाती है.

कोरोना महामारी के बाद लगाए गए लॉक डाउन के चलते प्रशासनिक संकुल में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई को बंद कर दिया गया था. लेकिन बीते दिनों कुछ प्रशासनिक विभागों में जन सुनवाई शुरू की जा चुकी है. वहीं विश्वविद्यालय में अब तक जन सुनवाई शुरू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details