इंदौर। शनिवार को सरकार ने पेट्रोल और डीजल के एक्साइज ड्यूटी में 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है. सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी थी. हालांकि शनिवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई थी.
पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जनता में गुस्सा, कहा- सरकार को आम जनता की समस्याओं को समझना चाहिए - Public anger due to increase in petrol price
सरकार ने पेट्रोल और डीजल के एक्साइज ड्यूटी में 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है, जिसे लोगों ने गलत बताया है. वहीं सरकार ने आम जनता की परेशानियों को समझने की बात कही है.
अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट होने पर होने वाले लाभ को बढ़ाने की कोशिश में सरकार ने यह निर्णय लिया है. हालांकि बताया जा रहा है कि इससे कीमतों में इजाफा नहीं होगा. इस फैसले से अर्थव्यवस्था में आई कमजोरी से जूझ रही सरकार को मदद मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. हालांकि शनिवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम भी हुई है, जिससे कि बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी का असर आम जनता पर कम ही दिखाई देगा.
लोगों का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है वह गलत है और सरकार को फिलहाल आम जनता की परेशानियों को देखना चाहिए. एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि देखी जाती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दरों में लगातार कम हो रही तेल की कीमतों के कारण फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं होगा.