मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग भी सतर्क, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट - कोरोना वायरस को लेकर लोग बरत रहे एहतियात

जहां देश भर में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, तो वहीं कोरोना से बचाव के लिए जनता ने भी सावधानी बरतना शुरू कर दिया है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

Public also started taking precautions to avoid corona virus
जनता ने भी ऐतिहात बरतना किया शुरू

By

Published : Mar 21, 2020, 9:22 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस को देखते हुए जहां देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, तो वहीं इंदौर शहर में भी एहतियात बरतते हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की जा रही है. वहीं ईटीवी भारत ने भी कुछ लोगों से बात की और जाना की किस तरह से लोग एहतियात बरत रहे हैं.

जनता ने भी सावधानी बरतना किया शुरू

कुछ लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात की, तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लोग मुंह पर मास्क और बैग में सेनिटाइजर लेकर जा रहे हैं. पब्लिक प्लेस में लोगों से दूरी बना रहे हैं.

आने वाले दिनों में 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई है, जिसको लेकर लोगों में समर्थन देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस तरह से देशवासियों को कोरोना वायरस से बचने की अपील की जा रही है, तो वहीं केंद्र व राज्य सरकारें भी लगातार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कई तरह की एडवाइजरी जारी कर रही हैं, जिसका जनता पालन भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details