इंदौर/भोपाल।जायसवाल और कलचुरी समाज के प्रतिनिधियों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चेतावनी दी है कि जब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री सार्वजनिक रूप से समाज से माफी नहीं मागेंगे, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री 1 मई को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंच रहे है. इसी दौरान उनका विरोध भी संभावित है. हालांकि इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री खेद भी व्यक्त कर चुके हैं. शास्त्री ने अपने बयान में कहा है कि उनका आशय किसी समाज के देवता को अपमानित करने का नहीं था.
शास्त्री की सफाई से संतुष्ट नहीं :धीरेंद्र शास्त्री की सफाई से लोग संतुष्ट नहीं हैं. कलचुरी व राय समाज ने धीरेंद्र शास्त्री से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है. समाज का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान राज राजेश्वर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. कलचुरी राय समाज के प्रतिनिधियों के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री ने सारी सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करते हुए कलचुरी समाज के इष्ट देव सहस्त्रबाहु अर्जुन का अपमान करते हुए उन्हें व्यभिचार करने वाला और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया है.