रामचरितमानस विवादित बयान पर इंदौर में भी विरोध इंदौर। बिहार के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद देशभर में उनके बयान की निंदा हो रही है. इंदौर में भी उक्त बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने कहा ऐसे बयान सिर्फ वोटों की राजनीति का हिस्सा हैं. भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. (Akash vijayvargiya demanded action)
वोटों की राजनीति से प्रेरित है बयान-सुभाष सरकारः इस मामले में आज इंदौर पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने कहा संबंधित मंत्री का बयान सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है. कोई दल यदि यह सोचता है कि इस तरह के बयान देने से एससी-एसटी ओबीसी के वोट हासिल किए जा सकेंगे तो जनता सब समझती है. उन्होंने कहा अब विकास आधारित राजनीति का ही महत्व है जो विकास करेगा मतदाता उसके साथ खड़ा होगा ऐसे बयानों से कोई भी फर्क पड़ने वाला नहीं है. (Statement inspired votes politics said subhash sarkar)
कांग्रेस का चरित्र और वाणी हिंदुओं के खिलाफःभाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा श्री रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके सभी सहयोगी दल हमेशा हमारे हिंदू धर्म के खिलाफ काम करते आ रहे हैं. हमेशा उनके चाल-चरित्र और वाणी सभी हमारे धर्म को नुकसान पहुंचाने वाली रहती है. इसी कड़ी में यह बयान आया है कि राम चरित्र मानस हिंसक और भड़काऊ ग्रंथ है. यह बेहद शर्मनाक बयान है, जिसकी मैं निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नेताओं पर कार्रवाई हो इसकी मांग भी करता हूं. आपको बता दे 1 दिन पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बिहार के शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. (Congress character and speech against hindus)
यह कहा था बिहार के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नेः चंद्रशेखर ने अपने बयान मैं कहा था ‘राम और रामचरितमानस, दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है. मैं उस श्रीराम की पूजा करता हूं, जो माता शबरी के जूठे बेर खाते हैं, जो मां अहिल्या के मुक्तिदाता हैं, जो जीवन भर नाविक केवट के ऋणी रहते हैं. जिनकी सेना में हाशिए से आने वाले वन्य प्राणी वर्ग सर्वोच्च स्थान पर रहते हैं. मैं उस रामचरितमानस का विरोध करता हूं, जो हमें यह कहता है कि जाति-विशेष को छोड़कर बाकी सभी नीच हैं. जो हमें शूद्र और नारियों को ढोलक के समान पीट-पीट कर साधने की शिक्षा देता है. जो हमें गुणविहीन विप्र की पूजा करने और गुणवान दलित, शूद्र को नीच समझ दुत्कारने की शिक्षा देता है.’ (Bihar minister chandrashekhar had said this)