मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क के चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारी, निगम आयुक्त ने कहा- नहीं रुकेगा प्रोजक्ट

जयरामपुर से गोराकुंड चौराहे तक बनी सड़क का चौड़ीकरण होने से व्यापारियों में नाराजगी है. इस रोकने के लिए वे सोमवार को निगम आयुक्त आशीष सिंह से मिले, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. जिसके बाद व्यापारियों नें नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की.

सड़क के चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारी

By

Published : Jul 30, 2019, 6:18 AM IST

इंदौर। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयरामपुर से गोराकुंड चौराहे तक बनने वाली 60 फीट चौड़ी सड़क का विरोध लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर कई व्यापारी और रहवासी निगम आयुक्त से मिलने नगर निगम कार्यलय पहुंचे. निगम आयुक्त आशीष सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की.

व्यापारियों ने सड़क किनारे बने मकानों की तोड़फोड़ से होने वाली परेशानी निगम आयुक्त को बतायी. जिस पर निगम आयुक्त ने साफ कह दिया कि सड़क हर हाल में बनेगी. इस बात पर व्यापारी भड़ गए और नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण होने से कई लोग बेघर जाएंगे.

सड़क के चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारी

प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में महापौर मालिनी गौड़ से मुलाकात करने की बात कही है. बीते शनिवार को भी व्यापारियों ने इस मामले में इंदौर प्रवास पर आए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने निगमायुक्त आशीष सिंह सभी से बात करने हेतु एक पत्र भी लिखा था.

निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि यह सड़क शहर की लाइफ लाइन है. शहर के रहवासियों द्वारा भी रोड के चौड़ीकरण के लिए मांग आती रही है. उन्होंने कहा कि यह शहर के हित का प्रोजेक्ट है. इसलिए इसे रोका नहीं जाएगा और जो मास्टरप्लान में चौड़ाई है, उसी के आधार पर सड़क का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details