मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का इंदौर दौरा, ट्रेंचिंग ग्राउंड और बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण - कचरे का निपटान और रीसाइकिलिंग

इंदौर में प्रदेश सरकार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर दयाल शर्मा इंदौर पहुंचे. ट्रेंचिंग ग्राउंड के दौरे के दौरान प्रोटेम स्पीकर ने अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि यहां पर गीले और सूखे कचरे का निपटान किस प्रकार किया जा रहा है. साथ ही शहर में मौजूद डोर टू डोर कचरा संग्रहण और बल्क कनेक्शन के माध्यम से कचरा संग्रहण की जानकारी भी प्राप्त की.

Protem speaker during inspection
निरीक्षम के दौरान प्रोटेम स्पीकर

By

Published : Sep 25, 2020, 12:52 PM IST

इंदौर। स्वच्छ सर्वेक्षण में 5 बार देश में नंबर वन शहर बनने की तैयारी कर रहा है. इंदौर में ट्रेंचिंग ग्राउंड में जिस तरह से कचरे का निपटान और रीसाइकिलिंग की जा रही है उसे देखने के लिए खुद आज प्रदेश सरकार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर दयाल शर्मा इंदौर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भोपाल के निगम आयुक्त और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इंदौर में ट्रेंचिंग ग्राउंड के साथ ही चोइथराम सब्जी मंडी में स्थित बायोगैस प्लांट और रीजनल पार्क का भी दौरा किया.

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भोपाल के निगमायुक्त केवीएस चौधरी के साथ इंदौर दौरे पर पहुंचे. यहां पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर दयाल शर्मा ने ट्रेंचिंग ग्राउंड का दौरा किया. ट्रेंचिंग ग्राउंड के दौरे के दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि यहां पर गीले और सूखे कचरे का निपटान किस प्रकार किया जा रहा है. साथ ही शहर में मौजूद डोर टू डोर कचरा संग्रहण और बल्क कनेक्शन के माध्यम से कचरा संग्रहण की जानकारी भी प्राप्त की. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने चोइथराम सब्जी मंडी में स्थित बायोगैस प्लांट का भी निरीक्षण किया. बायोगैस प्लांट के निरीक्षण के बाद रीजनल पार्क में प्रोटेम स्पीकर ने इंदौर के अधिकारियों से कचरा निपटान पर किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर दयाल शर्मा ने खुद की विधानसभा में कचरे का संग्रहण अत्यधिक मात्रा में होने पर इस पूरे दौरे की बात कही और कहा कि कचरे का संग्रहण अत्यधिक मात्रा में होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बदबू आने के साथ ही जल में भी प्रदूषण फैलता है. इसके लिए इंदौर के मॉडल को ध्यान में रखते हुए कचरे के रीसाइकलिंग की बात भी प्रोटेम स्पीकर ने कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details