इंदौर।इंदौर के देपालपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर पर गोली चला दी. हमला करने से पहले पहले आरोपियों ने फरियादी की रेकी की. इसके बाद घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. गंभीर घायल अवस्था में प्रॉपर्टी ब्रोकर को इलाज के लिए इंदौर लाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना देपालपुर थाना क्षेत्र के आगर गांव की है. यहां पर रहने वाले सुरेश चौहान मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाकर गोली मार दी.गोली गर्दन के पास से निकल गई और जब इसकी आवाज वहां पर आसपास रहने वालों ने सुनी तो मौके पर पहुंचे.
हमला कर बाइक से फरार हो गए बदमाश :लोगों ने बाइक सवार हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. सुरेश चौहान को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी प्रॉपर्टी के चलते ही इस पूरे घटनाक्रम को बदमाशों ने अंजाम दिया. इस मामले में भगवंत सिंह विरदे, एसपी, ग्रामीण का कहना है कि हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डकैती करने की साजिश रच रहे बदमाश दबोचे :खजराना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 5 बदमाशों से 2 धारदार छुरे, 2 टामी एवं मिर्च पावडर जब्त किया है. दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में पांच व्यक्ति मिलकर बैंक ATM में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. इस पर स्टार चौराहे के पास स्थित आईडीए पार्क में जाकर घेराबंदी की गई. बदमाशों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपीयो ने अपना नाम गणेश , हनी उर्फ मॉडल , दीपक , पुरुषोत्तम उर्फ साहिल , राजेश होना बताया है. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अन्य लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग, मोबाइल लूट जैसी घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.